Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 8 Dec 2022 2:46 pm IST

नेशनल

तमिलनाडु में आज दस्तक दे सकता है 'मैंडूस' चक्रवात, 5,000 से ज्यादा राहत शिविरों का इंतजाम...


तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान के संकेत मिलने लगे हैं। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में बदल गया है, और यह आज शाम तक 'मैंडूस' नामक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा।

इस तूफान का असर उत्तरी तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और निकटवर्ती दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर होगा। अगले 48 घंटे में ये तूफान विकराल रूप ले सकता है। तमिलनाडु के उत्तरी तटीय जिलों में अगले तीन दिनों तक बहुत भारी बारिश हो सकती है। राज्य सरकार ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी पूरी मशीनरी को तैयार कर ली है। 

वहीं तूफान के खतरे को देखते हुए सावधानी बरती जा रही है। राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को तैयार रहने का निर्देश दिया है, और छह जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल यानि एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। राज्य सरकार ने तूफान की आशंका वाले जिलों में 5,000 से ज्यादा राहत शिविर खोले हैं, जिनमें निचले इलाकों से निकाले गए लोगों को रखा गया है।