उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के साथ झमाझम बारिश हो रही है. बीते रोज प्रदेशभर में बदरा जमकर बरसे. मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ सकते हैं. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी राज्य के अनेक स्थानों में तेज बारिश होगी. खासकर उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश की संभावना है. वहीं, बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं और जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. इतना ही नहीं बीती रोज बोल्डर गिरने से दो यात्रियों की जान भी चली गई।