चंपावत-रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को बैंक खुलने पर अधिकांश जगह भीड़ उमड़ी। अलबत्ता जिला मुख्यालय के अधिकांश बैंक शाखाओं में सामाजिक दूरी और कोविड के तमाम दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बैंक की शाखाओं में लोग धन निकालने और खाते में रकम की जानकारी के लिए पहुंचे। लोहाघाट में बैंकों उमड़ी भीड़ को काबू करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।