Read in App


• Wed, 7 Jul 2021 11:01 pm IST


उत्तराखंड : इतनी तारीख से टीचरों को देनी होगी स्कूल में हाजरी


देहरादून : उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल बंद कर दिए गए थे वहीं अब धीरे धीऱे अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो गई है। आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी और स्कूल खोलने के निर्देश दिए थे जिसके बाद स्कूल खोलने के आदेश जारी हो गए हैं। जी हां बता दें कि शिक्षा सचिल मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी कर स्कूलों में स्कूल अभी शिक्षकों को बुलाया है। य़ानी की अभी छात्र-छात्राओं को स्कूल नहीं बुलाया गया है केवल शिक्षक अपनी स्कूलों में उपस्थिति दर्ज कराएंगे। शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी आदेश के अनुसार 12 जुलाई से शिक्षकों को स्कूल में हाजरी देनी होगी। और अभी छात्र-छात्राएं घर में रहकर ही पढ़ाई करेंगे।