गुप्तकाशी। केदारघाटी के लमगौंडी में ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में माताधारा स्पोर्ट्स क्लब भटवाड़ी ने एलएसपी लुहैडा क्लब को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। दूसरा सेमीफाइनल मैच आज बुधवार को खेला जाएगा। लमगौंडी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लुहैडा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 95 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी माताधारा की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। मैच में विजेता टीम के दीपक मैन ऑफ द मैच रहे। जिन्होंने 50 रन बनाए।इससे पूर्व प्रतियोगिता के अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच रोमांचक रहे। मैच में टीसीसी मस्तूरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 78 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रुद्रा स्पोर्ट्स की टीम ने अंतिम गेंद में जीत दर्ज की। विजेता टीम के सचिन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
16 दिसंबर से शुरू हुई क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की विजेता टीम को एक लाख व ट्राफी प्रदान की जाएगी। उप विजेता टीम को 50 हजार व ट्राफी भेंट की जाएगी। मैन ऑफ द टूर्नामेंट के लिए पांच हजार का नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जाएगी।