धारचूला (पिथौरागढ़) : सिक्किम में सेना के वाहन दुर्घटना में जान गंवाने वाले पय्यापौड़ी निवासी सैनिक रवींद्र सिंह थापा की पत्नी कमला ने सरकार से उत्तर प्रदेश की तर्ज पर सम्मान राशि और सरकारी नौकरी देने की मांग की है।वीरांगना कमला थापा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे पत्र में कहा है कि सिक्किम में हुई वाहन दुर्घटना में जिन 16 जांबाज सैनिकों ने जान गंवाई उनमें उत्तराखंड से उनके पति रवींद्र सिंह थापा भी शामिल थे। पति के देहांत के बाद उनके सामने दस साल के बेटे, तीन साल की बेटी और वृद्ध सास के भरण पोषण की भी जिम्मेदारी है।उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में सरकार ने इस हादसे में जान गंवाने वाले चार जवानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की सम्मान राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उन्हें भी सम्मान राशि और सरकारी नौकरी देने की मांग की। इधर धारचूला के पूर्व सैनिक संगठन के सचिव चंचल सिंह ऐरी ने पय्यापौड़ी सड़क का नाम सैनिक रवींद्र सिंह के नाम पर रखने और परिजनों को उचित सम्मान राशि देने की मांग की है।