Read in App


• Fri, 13 Sep 2024 4:30 pm IST


चार घंटे से नाकुरी क्षेत्र में बिजली गुल


बागेश्वर (धरमघर )। बनलेख बिजली घर के समीप लाइन में तकनीकी खराबी आने के कारण नाकुरी क्षेत्र के दस गांवों की बिजली गुल हो गई। चार घंटे से बिजली नहीं आने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई। बिजली से चलने वाले सारे उपकरण शोपीस बने रहे। मोबाइल फोन भी शोपीस बने रहे। इधर ऊर्जा निगम के जेई एमएम जोशी ने बताया कि लाइन की मरम्मत कार्य चल रहा है। जल्द आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।