Read in App


• Mon, 19 Apr 2021 4:01 pm IST


पिथौरागढ़ में रोडवेज की बसों को लोगों ने दिया सहारा


पिथौरागढ़-पिथौरागढ़ जिले में रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू से सभी बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। जिला मुख्यालय में सुबह मुख्य चौराहों, बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिली। दोपहर बाद पूरी तरह सन्नाटा पसर गया। जिले में दवा की दुकानों को छोड़कर अन्य चीजों की दुकानें पूरी तरह बंद रहीं। प्रशासन ने भी बाजार नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। कहीं पुलिस ने लोगों पर कार्रवाई की तो कहीं अपील कर नियमों का पालन करने को कहा।