उधमसिंह नगर-नंबर बताएंगे कि बरामद रायफल किससे और कहां से लूटी गई। रायफल में चार जगह नंबर अंकित होते हैं, लेकिन शातिर आरोपित ने तीन जगह के नंबर तो घिसकर मिटा दिए थे, लेकिन एक जगह वह इसमें पूरी तरह कामयाब नहीं हो सका। ऐसे में बरामद रायफल की बाडी पर अंकित नंबर को लेकर पुलिस उलझ गई है कि नंबर 7170 है या 1270। हालांकि इसका पता लगाने के लिए एसओजी दफ्तर से जिला अपराध अभिलेख ब्यूरो व एसएसपी को पत्र भेज दिया गया है। जिले की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के जिलों के डीसीआरबी से इस बारे में पता कराया जाएगा। यानी मामले का पर्दाफाश नंबर का खेल करेगा।