नाबालिग लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में पुलिस ने का मामला प्रकाश में आया है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, विश्व हिंदू परिषद ने नगर में बढ़ रही संधिग्ध गतिविधियों को लेकर कार्रवाई करने की मांग की है।शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार देर शाम नगर में एक युवक ने तीन नाबालिग लड़कियों के साथ अश्लील हरकत की। मामला संज्ञान में आने पर स्थानीय लोगों ने भी आक्रोश जताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। इधर विश्व हिंदू परिषद, योगी सेना, बजरंग दल सहित अन्य संगठनों ने सीओ अमित कुमार से मुलाकात कर नगर में कानून व्यवस्था सुधारने की मांग की। सीओ से मुलाकात करने वालों में प्रताप सिंह लूथरा, नरेश डिमरी, टीका प्रसाद मैखुरी, लक्ष्मण रावत, सुभाष, अनुसूया गौड़, रविंद्र चौहान, जितेंद्र आदि शामिल थे।