सितारगंज। उपखनिज चोरी के लिए खनन माफिया नित नए हथकंडे अपना रहे हैं। एसडीएम ने जब दो ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉलियां पकड़ीं तो एक ट्रॉली पर नंबर ही अंकित नहीं था और जब ट्रॉली की जांच की तो उसमें दो-दो नंबर प्लेटें लगी थीं। इस पर एसडीएम ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। एसडीएम ने बताया कि एआरटीओ से नंबर प्लेटों की जांच कराई जाएगी।
शुक्रवार को एसडीएम तुषार सैनी ने अवैध खनन के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। एसडीएम ने बताया कि सिसौना गांव में मुख्य सड़क पर चेकिंग के दौरान दो ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ीं। इनमें 70 क्विंटल खनन सामग्री की अनुमति थी, लेकिन ट्रॉली में करीब 150 क्विंटल ओवरलोड उपखनिज लदा था। जांच करने पर एक ट्रॉली में नंबर प्लेट ही लगी नहीं मिली और ट्रॉली पर दो नंबर प्लेटें रखी पाई गईं। इस पर दोनों वाहनों खनन अधिनियम के तहत जब्त कर लिया।