Read in App


• Wed, 14 Jul 2021 9:17 am IST


बारिश के चलते उप जिला अस्पताल में कम रही ओपीडी


चंपावत। जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में दवाओं के लिए अब मरीजों को जेब ढीली नहीं करनी होगी। अब अस्पतालों से अनिवार्य रूप से दवाएं उपलब्ध कराईं जाएंगी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद सीएमओ ने जिले के सभी अस्पतालों के प्रभारियों को यह आदेश जारी किया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 10 जुलाई को देहरादून में जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली थी। इसमें अस्पतालों में सफाई कर दवाई दिलाने पर जोर दिया गया था। इस निर्देश के क्रम में सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने सभी सरकारी अस्पताल के प्रभारियों को पत्र भेजा है।