Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Feb 2023 4:19 pm IST


छत पर चढ़ा मानसिक रूप से बीमार युवक, नीचे उतारने में पुलिस के छूटे पसीने


कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक युवक मकान की चौथी मंजिल पर चढ़ गया और नीचे कूदने की धमकी देने लगा. सूचना पर पहुंची रानीपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बमुश्किल युवक को नीचे उतारा. जिसके बाद परिजनों और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली.कोतवाली रानीपुर पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि न्यू शिवालिक नगर स्थित एफ ब्लॉक में रहने वाला 32 वर्षीय करण सिंह पुत्र बुध सिंह अपने मकान की चौथी मंजिल की छत पर चढ़ गया. जिस जगह पर करण चढ़ा है, वहां पर दीवार पर कोई रेलिंग भी नहीं थी और करण बार-बार छत से नीचे कूदने की बात कर रहा था.