Read in App


• Fri, 16 Apr 2021 5:32 pm IST


निरंजनी अखाड़े के खिलाफ बैरागी अखाड़ों ने खोला मोर्चा कुंभ समाप्ति की घोषणा करने पर अखाड़े के संतों की कड़ी आलोचना



हरिद्वार - एक दिन पूर्व  दो बड़े सन्यासी अखाड़ो द्वारा अपनी ओर से कुम्भ समाप्ति की घोषणा कर देने को लेकर बैरागी अखाड़ों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।  बैरागी अखाड़ो की तीनों अनियो के संतों ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दोनों अखाड़ो से माफी ना मांगने की स्थिति में संबंध विच्छेद की बात कही है। साथ ही कहा है कि सन्यासियों को कोई अधिकार नही की वे कुम्भ समाप्ति की बात कहे। हरिद्वार से राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट