बागेश्वर/कौसानी। कौसानी पेयजल संकट की मार झेल रहा है। दो-दो योजनाएं संचालित होने के बावजूद लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। होटल कारोबारी और व्यापारियों को रोजाना पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ता है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल को ज्ञापन देकर गागरीगोल से प्रस्तावित लिफ्ट पेयजल योजना का जल्द निर्माण कराने की मांग की है।
कौसानी गांव 11 तोकों से मिलकर बना है। गांव में ढाई हजार से अधिक उपभोक्ता हैं जिन्हें पेयजल मुहैया कराने के लिए बिकरु और छानी ल्वेशाल से दो योजनाओं का निर्माण किया गया है। कोसी नदी से बनी इन योजनाओं में एक ग्रेविटी और दूसरी पंपिंग योजना है। पर्यटन नगरी होने के चलते बाजार में होटल और रेस्टोरेंट कारोबार अधिक है।