Read in App


• Sun, 8 Sep 2024 3:11 pm IST


दयानंद आश्रम घाट पर गंगा में बहा हरियाणा का पर्यटक, तलाश में जुटी SDRF


हरियाणा से ऋषिकेश आया एक पर्यटक रविवार सुबह गंगा में बह गया। एसडीआरएफ पर्यटक की तलाश में जुटी है लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।जानकारी के अनुसार, वरदान राजन(67) पुत्र श्रीनिवासन गोपालन, सिटी फेस 2 गुड़गांव हरियाणा अपने साथियों के साथ दयानंद आश्रम आए थे। सुबह वह स्नान के लिए घाट पर चले गए। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गए और कुछ ही देर में तेज बहाव में बह गए। सूचना पर जल पुलिस व एसडीआरएफ टीम पर्यटक की खोज में जुट गई। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।