हरियाणा से ऋषिकेश आया एक पर्यटक रविवार सुबह गंगा में बह गया। एसडीआरएफ पर्यटक की तलाश में जुटी है लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।जानकारी के अनुसार, वरदान राजन(67) पुत्र श्रीनिवासन गोपालन, सिटी फेस 2 गुड़गांव हरियाणा अपने साथियों के साथ दयानंद आश्रम आए थे। सुबह वह स्नान के लिए घाट पर चले गए। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गए और कुछ ही देर में तेज बहाव में बह गए। सूचना पर जल पुलिस व एसडीआरएफ टीम पर्यटक की खोज में जुट गई। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।