Read in App


• Sat, 22 Jun 2024 2:39 pm IST


बिजली कटौती पर फूटा व्यापारियों का गुस्सा, ऊर्जा निगम के ऑफिस जाकर EE को घेरा


हल्द्वानी में लगातार हो रही बिजली कटौती से व्यापारियों का सब्र शुक्रवार को जवाब दे गया। गुस्साए व्यापारियों ने ऊर्जा निगम दफ्तर जाकर अधिशासी अभियंता का घेराव किया। व्यापारियों ने कहा कि रोज-रोज बिजली कटौती से उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। दिन-रात बिजली की कटौती से आम जनता भी परेशान है। व्यापारियों ने व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं होने पर कार्यालय में तालाबंदी करने और अधिकारियों के घरों के आगे प्रदर्शन की चेतावनी दी।प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष नैनीताल विपिन गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने अभियंता कक्ष में उनका घेराव किया। कहा कि शहर में लगातार हो रही बिजली कटौती से व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जितनी बिजली दिनभर में आती थी उससे ज्यादा अब कटौती हो रही है। आम लोग भी बिजली कटौती से परेशान हैं।उन्होंने चेताया कि यदि बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो व्यापारी वर्ग उग्र आंदोलन करेगा। विरोध जताने वालों में जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पांडे, प्रदेश मंत्री रूपेंद्र नागर, शांति जीना, हितेंद्र भसीन, युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप सब्बरवाल, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री मनोज जायसवाल, उपेंद्र कनवाल, संदीप सक्सेना, जिला महिला महामंत्री उर्वशी बोरा, ज्योति मेहता, प्रफुल्ल पांडे, पवन वर्मा, कौशलेंद्र भट्ट, अरविंद चौहान, चंद्र शेखर पांडे आदि व्यापारी शामिल रहे।