Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Oct 2021 12:53 pm IST

मनोरंजन

स्वरा ने हार्ट इमोजी के साथ शाहरुख को की ये कविता समर्पित;


बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और फिल्म निर्माता Neeraj Ghaywan ने ड्रग्स केस (Drugs Case) में आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी के बीच सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को  ने लेखक अखिल कात्याल की एक वायरल कविता के जरिए अपना समर्थन दिया है। बता दें, स्वरा भास्कर ने कविता“वह कभी राहुल है, कभी राज, कभी चार्ली तो कभी मैक्स सुरिंदर भी वो। हैरी भी वो देवदास भी और वीर भी, राम, मोहन, कबीर भी, वो. अमर है, समर है, रिज़वान, रईस जहांगीर भी.” एक हार्ट इमोजी के साथ शाहरुख खान को टैग करते हुए अपने टाइमलाइन पर शेयर की है।