हरिद्वार। मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने स्मैक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत, रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने सहयोगी पुलिसकर्मियो कांस्टेबल रमेश चौहान, मुकेश चौहान व शंभू प्रसाद के साथ मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गड्ढा पार्किंग से आशीष गिरी पुत्र सोहन गिरी निवासी ग्राम मकण्डा थाना व तहसील लहरपुर सीतापुर यूपी हाल निवासी ललतारौ पुल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 6.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी व जुआ सट्टे के अवैध धंधे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।