किसी भी हादसे के पीछे लापरवाही एक बड़ी वजह मानी जाती है । लापरवाही के कारण ही साउथ लंदन में रहने वाली एक फैमिली के साथ एक बड़े हादसा हुआ है । साउथ लंदन में 1 डियोड्रेंट की वजह से पूरा घर जलकर खाक हो गया जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब घर में रहने वाले एक 13 साल के बच्चे ने घर में जल रही मोमबत्ती के पास डिओडरेंट स्प्रे कर दिया और इससे घऱ में भीषण आग लग गई । इस हादसे में 13 साल के एटरिन बेहज़ादी को गंभीर चोट लगी उसका पूरा हाथ जल गया और उसके पेट पर छाले पड़ गए। हादसा 15 अक्टूबर को रात के करीब 8 बजे का बताया जा रहा है । इस हादसे में पूरा घर जल गया । साथ ही नीचे रहने वाले परिवार ही आनन-फानन में घर छोड़कर चले गए । घटना की जानकारी मिलते ही 10 फायर इंजन मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका।