Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Oct 2021 11:30 pm IST


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले सुर्खियों में हरक सिंह रावत, फिर दोहराया बड़ा बयान


अपने बेबाक बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई है। कभी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे हरक सिंह रावत मार्च 2016 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी संग हो लिए थे। पांच साल पहले जिन कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी का हाथ थामा था, उनमें पूर्व मंत्री यशपाल आर्य भी शामिल थे। पिछले दिनों यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे की एक बार फिर कांग्रेस में वापसी हो गई। अब सबकी नजरें कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत पर टिकी हैं। हरक सिंह रावत को दबंग और बेबाक नेता माना जाता है। वो विभिन्न मामलों में अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे हैं। त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में उन्होंने कई फैसलों पर अंगुली उठाई थी। नेतृत्व परिवर्तन के दौरान भी उन्होंने खुलकर नाराजगी जताई।