Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Apr 2023 12:52 pm IST


चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर परिवहन मंत्री की अहम बैठक


उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ ही रोटेशन समिति, निजी ट्रांसपोर्ट और तमाम यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में परिवहन विभाग की पहली प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा और उनके लिए व्यवस्थाएं मुहैया आदि को लेकर चर्चा हुई. इस बार सचल दल का गठन भी किया गया है. खुद मंत्री चंदन रामदास ने भी अपने स्तर पर निरीक्षण करने की बात कही है. वहीं, परिवहन मंत्री ने सभी अधिकारियों को व्यवस्थाएं मुकम्मल करने के निर्देश दिए.उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने बताया कि चारधाम यात्रा में परिवहन विभाग की एक अहम भूमिका है. ऐसे में परिवहन विभाग को अपनी तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा गया है. ताकि, चारधाम यात्रा के दौरान कोई कमियां न रहें. साथ ही इस बार चारधाम यात्रा के लिए रोटेशन समिति की 1500 गाड़ियां, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों से 3200 गाड़ियां, केमू की 100 और 100 गाड़ियां रोडवेज की लगाई जा रही हैं. इसके अलावा काफी संख्या में निजी वाहन भी रहेंगे. परिवहन विभाग ने भी 350 गाड़ियों की अतिरिक्त व्यवस्था की है.