देहरादून: उत्तराखंड में हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट अब खत्म हो गया है. भारी कोहरे के चलते पिछले एक हफ्ते से इन दोनों ही जिलों में येलो अलर्ट जारी किया जा रहा था. ऐसे में मंगलवार को इन दोनों जिलों में कोहरे से राहत मिलने की संभावना व्यक्त की गई है. हालांकि इन दोनों जिलों समेत देहरादून के पहाड़ी और नैनीताल जनपद में हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. उधर दूसरी तरफ अच्छी बात यह है कि दिन के समय विभिन्न जिलों में तापमान में भी बढ़ोत्तरी रिकॉर्ड की जा रही है.