लंदन में रहने वाले 31 साल के एक शख्स के सूटकेस में £1 मिलियन (लगभग 10 करोड़ रुपए) कैश था. उसने इस कैश को अपने फ्लैट में जमा कर रखा था. जो कैश उसके पास से बरामद हुआ है, उसमें 50 पाउंड और 200 यूरो की करंसी थी. जब पुलिस की नज़र इस कैश पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए, लेकिन जब इस कैश की बैंक ऑफ इंग्लैंड से जांच करवाई गई तो पता चले कि ये जाली हैं. जब जल्द आरोपी को इस मामले में सज़ा सुनाई जाएगी.