Read in App


• Sun, 21 Feb 2021 8:29 am IST


करीना कपूर की डिलीवरी से पहले ही शगुन मांगने आये बाबा


अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर जल्द ही एक बार फिर से माता पिता बनने जा रहे हैं।

पटौदी खानदान में नए मेहमान का स्वागत करने के लिए परिवार वाले बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसको लेकर सभी की नजरें उनके घर पर टिकी हैं। उनके फैंस भी खुशखबरी सुनने को लेकर उत्साहित हैं।


इन दोनों के प्रशंसक तोहफे भी भेज रहे हैं। करीना के घर के बाहर से पल-पल की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है।

इसी बीच दो लोग दान लेने उनके घर के बाहर पहुंच गए और इसमें जिस गाने को बजाकर वह मांगने आए हैं उसपर नेटिजन्स खूब मजे ले रहे हैं।