उत्तराखंड की मंगलौर और बदरीनाथ में 10 जुलाई को विधानसभा उपचुनाव होने जा रहे हैं. जिसको लेकर दोनों राष्ट्रीय पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. दोनों ही राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, उसके बाद अब भाजपा और कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों को ग्राउंड पर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.
करन माहरा ने बीजेपी को कंसा तंज: बीते दिन भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. भाजपा के स्टार प्रचारक दोनों विधानसभाओं में प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे, तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि उनके स्टार प्रचारक भी लगभग तय हो चुके हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि पार्टी की ओर से प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए स्टार प्रचारक पहले से ही तय हो रखे हैं.