Read in App


• Wed, 10 Mar 2021 3:15 pm IST


अखाड़ों की शान और शौकत को दर्शाने का नाम है शाही स्नान



हरिद्वार श्री निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि संतों का शाही स्नान अपने अखाड़े की शान और शौकत को दर्शाते हुए स्नान करने जाना शाही स्नान कहलाता है 12 साल में होने वाले कुंभ के दौरान जब तक अखाड़ों के क्रम के अनुसार स्नान करने जाते हैं तब मैं अपने अखाड़े में उपलब्ध सिंहासन आभूषण और शानो शौकत के जितने भी संसाधन मौजूद हैं उन सभी का प्रदर्शन भी करते हैं उन्होंने कहा कि स्नान तो हम लोग रोज ही करते हैं लेकिन आध्यात्मिक महत्व के साथ-साथ यह स्नान अखाड़े की भव्यता और आभा को भी दर्शाता है इसलिए इसे शाही स्नान कहते हैं उन्होंने बताया कि 11 मार्च को शिवरात्रि के दिन होने वाले पहले शाही स्नान के लिए श्री निरंजनी अखाड़ा ने पूरी तैयारी कर ली है अपने कर्म के हिसाब से पूरी भव्यता के साथ स्नान करने संत जाएंगे। देखें हरिद्वार से राजेश शर्मा की यह खास रिपोर्ट