चम्पावत(लोहाघाट): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लोहाघाट कार्यक्रम स्थगित हो गया है। सीएम के न आने पर कार्यकर्ताओं में मायूसी है। उन्हें भाजपा की विजय संकल्प यात्रा में शामिल होने लोहाघाट आना था। लोहाघाट में बुधवार को पिथौरागढ से आने वाली विजय संकल्प यात्रा के लिए भाजपा ने रामलीला मैदान में तैयारी की गई। मंगलवार शाम को अचानक सीएम धामी के लोहाघाट आने की सूचना पर प्रशासन ने अफरा-तफरी में पूरी तैयारियां पूर्ण कर ली थी। एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि सीएम अपरिहार्य कारणों के चलते बुधवार को लोहाघाट नहीं आ रहे हैं। जिसकी सूचना उन्हें मिल गई।