शॉर्ट्स पहनने पर स्टेज से उतारा गया था इस सिंगर को
सिंगर नेहा भसीन ने एक शो में पुरानी घटना को याद कर एक किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि "शॉर्ट्स पहनने पर मझे स्टेज से उतारा गया था। कहा गया था कि सिंगर ऐसे कपड़े नहीं पहनते। इस शो में मेरी परफॉरमेंस को लोगों ने स्वीकारा है। " इसके बाद इंस्टाग्राम पर नेहा ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि " महिलाओं के सपनों की लेंथ को कपड़ों, उसकी बॉडी से नहीं नापा जा सकता है। " उसके सपने शुद्ध हैं , नीले आसमान जैसे हैं। "