रुद्रप्रयाग : नागेन्द्र इंका बजीरा लस्या रुद्रप्रयाग द्वारा शुक्रवार को पूर्व प्रधानाचार्य स्व. जयेन्द्र सिंह मेवाड़ की 8वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी आयोजित की गयी। प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। सभा की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रधान विजेन्द्र सिंह मेवाड़ ने की। स्व. मेवाड़ की धर्मपत्नी सेवानिवृत्त शिक्षिका सुशीला मेवाड़ ने पुण्यतिथि पर नागेन्द्र इंका बजीरा के छात्र छात्राओं को तिथि भोज दिया । मौके पर उप प्रधानाचार्य रतनमणी काला, बीरेंद्र सिंह राणा, शोवेन्द्र शाह,राजेन्द्र सिंह राणा सहित आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।