कृषि मंत्री सुबोध उनियाल जोशियाड़ा में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान लोनिवि गेस्ट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि पांच साल में भाजपा सरकार ने ऐेतिहासिक कार्य किये हैं। इन कार्यों को जनता के बीच ले जाकर भाजपा चुनाव में समर्थन मांगेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले जो कहा उसे पूरा किया है। सरकार ने अटल आयुष्मान योजना को लागू कर राज्य के हर व्यक्ति को स्वास्थ्य की सुरक्षा की गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रति दिन 10 हजार से अधिक कोरोना के केस आने पर भी सरकार ने स्थिति का डटकर सामना करते हुये राज्य के लोगों को सुरक्षित रखने का कार्य किया।