उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है। 20 अगस्त तक प्रदेशभर में ऐसा मौसम बने रहने के आसार है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक दून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में कई जगहों पर तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। इस तरह का मौसम अभी 20 अगस्त तक बना रहेगा। 20 अगस्त के बाद बारिश में बढ़ोत्तरी हो सकती है। भूस्खलन, चट्टाने खिसकने, जलभराव और सड़कों के बंद होने को लेकर भी चेताया है।