Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Apr 2022 6:06 pm IST

जन-समस्या

दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिह्नित कर सुरक्षात्मक कार्य करें : डीएम


जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने मंगलवार को सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।

बैठक में डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि दो, तीन माह में जिले में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ना चिंताजनक है। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़कों के सुधारीकरण के साथ ही यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए कहा। डीएम ने सड़क निर्माणदायी विभागों के अधीक्षण अभियंताओं, संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, परिवहन अधिकारियों के साथ अपनी सड़कों का सर्वे कर दुर्घटना संभावित स्थलों को चिह्नित कर संवेदनशील स्थलों पर क्रैश बैरियर, पैरापिट, डेलमिनेटर, रिफ्लेक्टर आदि सुरक्षात्मक उपाय करने को कहा। जिन स्थानों पर पूर्व में सड़क दुर्घटना हुई हैं, ऐसे सभी स्थलों पर चेतावनी होर्डिंग्स लगाए जाएं। उन्होंने संवेदनशील स्थलों पर किए गए सुरक्षा कार्यों की रिपोर्ट भी मांगी। बैठक में एसपी लोकेश्वर सिंह, परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार, सीएमओ एचएस हयांकी, सीओ ट्रैफिक पुलिस सुमित पांडेय, सीईओ जितेंद्र सक्सेना, एसई लोनिवि एबी कांडपाल आदि मौजूद रहे।