Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Oct 2022 4:59 pm IST


वाह ! पौड़ी में जल्द तैयार होगा एसएसबी का नया ट्रेनिंग सेंटर


पौड़ी ( श्रीनगर ) : गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी में भी अब एसएसबी यानी सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों और जवानों की ट्रेनिंग हो सकेगी. इसके लिए एसएसबी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो को प्रस्ताव भेजा है. सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ तो पौड़ी शहर के नागदेव और कंडोलिया में एसएसबी के 200 अधिकारी और जवान ट्रेनिंग करते हुए दिखाई देंगे.इस योजना को परवान चढ़ाने के लिए एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर ने खाका तैयार कर लिया है. दरअसल, एसएसबी के श्रीनगर स्थित सीटीसी सेंटर में पहले से ही अधिकारियों और जवानों को ट्रेनिग दी जाती है, लेकिन सीटीसी सेंटर ने पौड़ी में भी अपने ट्रेनिग सेंटर को विस्तारित किया है. यहां सेंटर ने 200 अधिकारियों और जवानों के रहने की व्यवस्था बना दी है. यहां पर एसएसबी के पास अपना कोई बड़ा मैदान नहीं है, इसीलिए यहां पर जवानों की इनडोर ट्रेनिंग दी जाएगी. सेंटर में हथियारों के ट्रेनिंग के साथ ही ह्यूमन राइट कोर्स और थ्री मेट्रिक समेत कई अन्य गुर भी सीखाए जाएंगे. जिससे एसएसबी को और सुरक्षा मिलेगी.