Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 May 2023 2:00 pm IST

राजनीति

राकांपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने पद छोड़ने का किया एलान, उत्तराधिकारी को लेकर अटकलें तेज...


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने का एलान कर दिया है। उनके एलान के बाद अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर पवार यह पद किसे सौंपने जा रहे हैं। 

दरअसल, राकांपा के अध्यक्ष पद के लिए अजित पवार भी प्रतिद्वंद्वी या अच्छा विकल्प हैं। हालांकि, दूसरी तरफ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को पवार की उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता है। गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले ही पवार ने इसके संकेत दिए थे। 

बता दें कि, पिछले हफ्ते पवार ने मुंबई में आयोजित युवा मंथन कार्यक्रम में रोटी पलटने की बात कही थी। पवार ने कहा था कि, 'किसी ने मुझे कहा कि रोटी सही समय पर पलटनी होती है और अगर सही समय पर नहीं पलटी तो वो कड़वी हो जाती है। अब सही समय आ गया है रोटी पलटने का, उसमें देरी नहीं होनी चाहिए। इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आग्रह करूंगा की वो इस पर काम करें।'

बताते चलें कि, पवार के इस एलान से उनके भतीजे और एनसीपी नेता अजित पवार के नए राजनीतिक कदम को लेकर अटकलें तेज हो गयी है। दावा किया जा रहा है कि वह भाजपा के साथ हाथ मिला सकते हैं। हालांकि, अजित पवार इन अटकलों को खारिज भी कर चुके हैं।