Read in App


• Sat, 19 Jun 2021 8:53 pm IST


राकेश टिकैत बोले - जब तक कानून वापस नहीं होंगे, आंदोलन यूं ही जारी रहेगा


केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसान बीते सात महीनों से दिल्ली से सटे बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसानों की मांग है कि सरकार तीनों ही कृषि कानूनों को वापस ले ले, साथ ही एमएसपी को कानूनी गारंटी बना दे। वहीं किसान आंदोलन को लेकर हाल ही में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक और ऐलान कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक कानूनों की वापसी नहीं हो जाती, वह आंदोलन को यूं ही जारी रखेंगे।