Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Apr 2022 4:06 pm IST


उत्तराखंड में निकाली जाएगी श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा


पौड़ी: प्रदेश में 12 दिवसीय श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा 24 अप्रैल को पिथौरागढ़ जिले के बोना धरती की धार से शुरू होगी और 5 मई को नैनीताल जिले के घोड़ाखाल में संपन्न होगी। इस दौरान प्रदेश की खुशहाली के साथ-साथ रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि के क्षेत्र में समृद्घि व जन सहभागिता बढ़ाए जाने का संदेश दिया जाएगा। पद्मश्री प्रीतम भरतवाण को यात्रा संयोजक व सेवानिवृत्त आईपीएस जीएस मर्तोलिया को अध्यक्ष बनाया गया है। पौड़ी में श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा की तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी ने कहा कि देवभूमि की खुशहाली, समृद्घि व विकास के लिए यह यात्रा मील के पत्थर का काम करेगी। यात्रा के सुचारु संचालन के लिए संयोजक मंडल को हर तरह से सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्म व आध्यात्म की इस पावन भूमि पर आजीविका को मजबूत किए जाने के लिए लोगों को खेती से जोड़ना और रोजगार के अवसर विकसित करना सबसे महत्वपूर्ण है।