Read in App

Surinder Singh
• Sat, 15 May 2021 5:56 pm IST


चीनी मीलों से ऑक्सीजन जेनेरशन प्लांट बनाने की हो सकती है संभावना


उत्तराखंड सरकार अब चीनी मिलों में स्थापित एथेनॉल प्लांट से औद्योगिक स्तर पर ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित किए जाने की संभावनाओं पर भी काम कर रही है। प्रदेश के गन्ना सचिव चंद्रेश कुमार ने लक्सर चीनी मिल और उत्तम शुगर मिल के प्रबंधकों से इसको लेकर चर्चा किया। दोनों चीनी मिलों के प्रबंधकों को पत्र लिखकर साफ कहा कि जिस तरीके से कोविड-19 महामारी ने राज्य में मानवता के समक्ष संकट खड़ा कर दिया है। उससे मुक़ाबला करने में ऑक्सीजन का औद्योगिक स्तर पर उत्पादन व अस्पतालों में इस की निर्बाध आपूर्ति एक महत्वपूर्ण अस्त्र है। शासन की ओर से सीधे तौर पर निर्देश दिया गया है कि चीनी मिल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना राज्य सरकार अथवा किसी सहायता विभाग से किसी भी तरीके के सहयोग होगा वह चीनी मिलों को किया जाएगा।