Read in App


• Wed, 22 Nov 2023 10:56 am IST


सिलक्यारा टनल हादसे पर राजनीति जारी, भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप


भारतीय जनता पार्टी सिलक्यारा टनल हादसे पर विपक्ष को इस मामले में राजनीति नहीं करने की सलाह दे रही है. भाजपा का कहना है कि कांग्रेस नकारात्मक और राज्य को बदनाम करने वाली घृणित राजनीति कर रही है. वहीं, इस मामले पर कांग्रेस ने एक बार भाजपा पर पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा भाजपा को केंद्र में साढ़े नौ साल और राज्य में 7 साल हो चुके हैं, यह एक लंबी अवधि होती है. लेकिन सिलक्यारा घटना से यह साफ हो गया है कि धरातल पर स्थिति क्या है.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कंपनी से राज्य सरकार की साठगांठ का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा जिस नवयुग कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड खराब हुआ हो और उसके ऊपर बीते अगस्त में महाराष्ट्र के थाने में 20 मजदूरों के मौत का आपराधिक मुकदमा दर्ज हो, उस कंपनी को ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का 2000 करोड़ से भी ज्यादा का काम किस आधार पर दिया गया. गरिमा ने कहा 11 दिन से 41 मजदूर अंदर फंसे हैं, लेकिन प्रभारी मंत्री 10 वें दिन मौके पर पहुंचते हैं. यह उनकी गंभीरता को दिखाता है.