Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Mar 2022 5:32 pm IST


पूर्णागिरि धाम में बही आस्था की बयार


चम्पावत ( टनकपुर):  पूर्णागिरि धाम में मेले के चौथे दिन आस्था की बयार बही। तकरीबन 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। मंगलवार को भारी भीड़ होने से श्रद्धालुओं को माता के दर्शन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। मेला शुरू होने के बाद मां पूर्णागिरि धाम मेले में भक्तों का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालु दूर-दूर से माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मुख्य मेले में यूपी से सर्वाधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसके अलावा बिहार, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब समेत पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालु माता के दर्शन को पूर्णागिरि पहुंच सिद्धबाबा धाम जा रहे हैं। मंदिर के पुजारी गिरीश चंद्र पांडेय, महेश चंद्र पांडेय और जर्नादन पांडेय ने बताया कि हर रोज माता के दरबार में श्रद्धालुओं के आने से रौनक लौटी है।