Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 4 Jan 2023 3:57 pm IST


डीएम ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण


बागेश्वर :  जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने मंगलवार को अधिकारियों व विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ वेयर हाउस, स्टॉग रूम का त्रैमासिक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारी एवं पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रॉग रूम की सील खोली। एवं वहां रखे हुए ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की स्थिति एवं उनकी सील आदि जायजा लिया। इसके बाद दोबार स्टॉग रूम को सील किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं ठीक मिली। जिलाधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए कि ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतें, ड्यूटी का निर्वहन मुस्तैदी के साथ करने को कहा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्या, तहसीलदार दीपिका आर्या, प्रतिनिधि भाजपा जगदीश जोशी, कांग्रेस ललित बिष्ट, सपा दिवान सिंह आदि मौजूद थे।