चमोली : कर्णप्रयाग क्षेत्र के लोग बंदरों के उत्पात से परेशान हैं। बंदर कर्णप्रयाग, सिमली, लंगासू, सेनू, बसक्वाली, प्यूंरा, पज्याणा, नगली, ढमकर, भलसों, बूंगा, कांसुवा, तलौंजा, डांडा, मज्याड़ी, पयां और नौना आदि गांवों में नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दिन रात मेहनत करने के बाद उनके खेतों में यह फसल तैयार हुई है। लेकिन बंदर, लंगूर और जंगली सूअर रात में धान व अन्य फसलों को रौंद रहे हैं। कई बार वन विभाग के अधिकारियों से बंदरों को पकड़ने की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। सिमली के गोपी डिमरी और बलबीर आदि का कहना है कि सरकार गोष्ठी के माध्यम से खेती को बढ़ावा देने की बात तो करती है लेकिन जंगली जानवरों से सुरक्षा के कोई उपाय नहीं कर रही है। इससे लोगों में रोष है।