Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 22 Sep 2022 8:00 pm IST

राजनीति

भाजपा और कांग्रेस ने पांच राज्यों के विधानसभा में खर्च किए इतने करोड़, जारी की रिपोर्ट


भाजपा ने इस साल के आरंभ में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में 340 करोड़ रुपये खर्च किए। जबकि, कांग्रेस ने इन राज्यों में प्रचार पर 194 करोड़ रुपये खर्च किए। 

दोनों प्रमुख दलों के चुनाव खर्च पर आई रिपोर्ट में यह जानकारी दी। चुनाव आयोग में दायर और सार्वजनिक की गई भाजपा की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब के विधानसभा चुनावों में कुल 340 करोड़ प्रचार पर खर्च किए थे। 

भाजपा की चुनाव खर्च रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में सबसे ज्यादा 221 करोड़ रुपये, मणिपुर में 23 करोड़, उत्तराखंड में 43.67 करोड़, पंजाब में 36 करोड़ से ज्यादा और गोवा में 19 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इसी तरह कांग्रेस ने पांच राज्यों के चुनाव और संबंधित कार्यों में 194 करोड़ रुपये खर्च किए।