बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के ट्रंचिंग ग्राउंड के पास नगर निगम के कूड़ा वाहन ने एक मजदूर को कुचल दिया. गंभीर रूप से घायल मजदूर को स्थानीय लोग बेस अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई की.पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय यासीन मजदूरी का काम करता था. बताया जा रहा है कि यासीन घर से मजदूरी करने जा रहा था. इस दौरान वह ट्रंचिंग ग्राउंड हाईवे के पास नगर निगम के कूड़ा वाहन की चपेट में आ गया. आनन-फानन में लोग घायल हालत में उसे अस्पताल ले गए. घटना के बाद वाहन चालक वाहन के साथ मौके से फरार हो गया.