उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के पौराणिक माघ मेला (बाड़ाहाट का थोलू) के लिए जिला पंचायत के साथ जिला प्रशासन ने भी अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। माघ मेले के दौरान किसी प्रकार का संक्रमण न फैले व कोविड 19 के नए वैरिंएट से लोगों को सुरक्षित रखा जाए। इसके लिए जिला प्रशासन ने बिना मास्क के किसी भी मेलार्थी को प्रवेश न देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पॉलिथिन को भी पूर्ण रूप से प्रतिंबंधित किया है।मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने आगामी 14 जनवरी से प्ररांभ होने वाले माघ मेला (बाड़ाहाट का थोलू) के तैयारियां को लेकर रेखीय विभागों की बैठक ली। उन्होने एएमए जिला पंचायत को समुचित तैयारी सुनिश्चित करने को कहा। कहा कि मेले के दौरान विद्युत व पानी की निर्विवाद आपूर्ति सुनिश्चित रखी जाए। उन्हांने मेले प्रारांभ से दो दिन पहले परिसर में लगने वाली दुकानों का सर्वे व सत्यापन कराने के निर्देश दिए। वहीं सुरक्षा व्यवस्था हेतु मेले परिसर में पुलिस कंट्रोलरूम एवं सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने को कहा। डीएम ने पुलिस प्रशासन को मेले के दौरान शहर के अंदर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रखने के साथ ही जोशियाड़ा व ज्ञानसू में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।