Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 16 Aug 2021 10:00 pm IST


गीता धामी ने किया मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का शुभारंभ


खटीमा विधानसभा क्षेत्र की जनता को अब अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए देहरादून के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद जोशी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में बैठकर आम जनता की समस्याओं को सुनेंगे और उनका जल्द निपटारा करेंगे। इस मौके पर गीता धामी ने कहा कि जनता की सारी समस्याओं को एक ही स्थान पर सुना जाएगा और उन समस्याओं का समाधान एक जगह पर हो जायेगा।