Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Aug 2023 6:13 pm IST


पौड़ी में बादल फटने से तबाही , नेशनल हाईवे 534 का बड़ा हिस्सा खो नदी में समाया


कोटद्वार: उत्तराखंड में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. पौड़ी जिले में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बादल फटने के कारण आमसौड़ गांव के पास मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे 534 का बड़ा हिस्सा खो नदी में समा गया. इसके अलावा कई जगहों पर लैंडस्लाइड के कारण हाईवे अवरुद्ध हो रखा है, जिसे खोलने में अभी काफी समय लगेगा.उत्तराखंड में बीते दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. इसकी वजह से पहाड़ से लेकर मैदान तक कोहराम मचा हुआ है. पहाड़ों पर भारी बारिश के बाद जहां लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है, तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में नदियों का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. भारी बारिश को देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी पहले ही से अलर्ट मोड पर है.भारी बारिश के कारण मेरठ पौड़ी नेशनल हाईवे 534 भी जगह बंद हो रखा है. एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के अधिकारियों ने बताया कि मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे 534 कोटद्वार से दुगड्डा के बीच तीन जगहों पर बाधित हो रखा है. इसके अलावा कोटद्वार दुगड्डा के बीच ही आमसौड़ गांव के पास बादल फटने हाईवे के बड़ा हिस्सा खो नदी में समा गया.