अल्मोड़ा के चौकोट स्याल्दे वॉलीबाल समिति की ओर से खेल मैदान स्याल्दे में आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नैल की टीम ने जीत लिया और पैसिया की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को करन जीना ने प्रथम पुरस्कार और पांच हजार रुपये दिए। जबकि मुख्य अतिथि यूसीएफ के निदेशक हृदयेश मेहरा के प्रतिनिधि दीप जोशी ने द्वितीय पुरस्कार के रुप में तीन हजार रुपये उपविजेता टीम को दिए।