नैनीताल हाइकोर्ट में भवन व अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड में 20 करोड़ के भ्रष्टाचार को लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ में हुई। कोर्ट ने सरकार से इस मामले में एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई अगले हफ्ते होगी। वहीं याचिकाकर्ता का कहना है कि उक्त मामले की जांच एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित से कराई जाये।