पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं। आने वाली 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आएंगे जिसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड को केंद्र की ओर से बड़ा पैकेज मिल सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को एक बड़ी और अनोखी सौगात दे सकते हैं। चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को लेकर एक महत्वपूर्ण ऐलान कर सकते हैं। राज्य और केंद्र सरकार के स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी हर संभव कोशिश कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी 2022 से पहले उत्तराखंड कोई बड़ा पैकेज दे सकते हैं।